रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
विधान सभा के चालू सत्र में भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा तारांकित प्रश्न के माध्यम से रमना में पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापना का मामला उठाया। विधायक अनंत प्रताप देव के सवाल के जवाब में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि गढ़वा में पीपीपी मोड पर गढ़वा पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। प्रखंडवार राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना का प्रस्ताव नहीं है। गौरतलब है कि झारखंड स्थापना के साथ ही रमना मे तकनीकी महाविद्यालय स्थापना की चर्चा होते रही है। सबसे पहले उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री रहे समरेश सिंह द्वारा भागोडीह में तकनीकी महाविद्यालय स्थापना का आधारशिला रखा गया था। समरेश सिंह के बाद में भानु प्रताप शाही ने रमना में आईटीआई कॉलेज स्थापना कराने की बात कही थी।लेकिन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए जवाब से प्रतीत हो रहा है कि फिलहाल प्रखंडवार राजकीय पॉलिटेक्निक स्थापना का राज्य सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है|
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616