धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में ओझा गुणी के शक में हुए रामधनी बैठा हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। वही घटना में प्रयोग धारदार हथियार टांगी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले रविवार को दोपहर में पुतुर गांव निवासी रामधनी बैठा के शारदा गांव के जमुनियाटांड़ पिपरटंडी टोला स्थित घर से शव बरामद किया गया था। वही मृतक के पुत्र उमाशंकर बैठा के लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिसके उपरांत गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के निर्देश पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापामारी किया गया। वही कांड में संलिप्त अभियुक्त राजेश्वर बैठा( पिता स्वर्गीय रामप्रसाद बैठा)को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के भाई मनोज बैठा जो कि रामगढ़ जिला में होमगार्ड के पद पर कार्यरत था और कुछ दिन पूर्व उनकी मौत हो गई थी।जिसके बाद आरोपी के घर के सदस्य लोग भी बीमार चल रहे थे।और मृतक रामधनी बैठा पर ओझा- गुणी करने का शक पर विवाद चल रहा था उसी क्रम में हत्या कर दी गई थी। दअरसल आरोपी द्वारा घटना के अंजाम देते समय पहना हुआ खून लगा शर्ट को जला दिया था, और खून लगा जींस को जब्त किया गया है । छापामारी अभियान में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर विक्कू कुमार रजक,सुभाषकांत अकेला, एएसआई शैलेंद्र कुमार यादव,अजय कुमार यादव,ईमान कँडुलना सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616