सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
सेंट्रल बैंक के सगमा शाखा में चोरी का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। असफल रहने पर चोरों ने बैंक के बगल में रखे गुमटी से 1 हजार रुपए की चोरी कर ली। प्रखण्ड मुख्यालय के सबसे व्यस्त तिराहे पर सेंट्रल बैंक शाखा अवस्थित है। बैंक के अगल बगल में कई दुकान संचालित होता है। मकान मालिक का भी दुकान इसी मकान में है। सुबह मकान मालिक अपनी दुकान खोलने आए तो देखे कि बैंक का रोशनदान टूटा हुआ है। जिसके बाद इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से बैंक कर्मियों को दिया। सूचना पर पहुंचे शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने इसकी सूचना धुरकी थाना के साथ पुलिस उपाधीक्षक को भी दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय अपने दल बल के साथ सगमा पहुंचकर बैंक का निरीक्षण किया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने पर देखा गया की एक चोर रोशन दानी से बैंक के अंदर प्रवेश किया है। मगर बैंक के अंदर लगे अन्य ताला को चोर खोलने में नाकामयाब रहा। इस कारण कोई नुकसान नहीं हो सका है। हालांकि जाते जाते चोरों ने बगल के पान गुमटी का ताला तोड़कर एक हजार रुपया निकाल लिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया की सीसीटीवी कैमरा से मिली फुटेज के आधार पर चोरों का पता लागया जा रहा है। जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस दौरान एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, गढ़वा डीएसपी नीरज कुमार, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के अलावा कई लोग मौजूद थे।
Advertisement