रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
6 मार्च की रात्री में रमना मे आभूषण एवं बर्तन दुकान में करीब 40 लाख रुपए जेवर और बर्तन चोरी की घटना का खुलासा 21 दिन बाद भी नहीं होने से स्थानीय आभूषण एवं बर्तन दुकानदारो ने पुलिस प्रशासन के क्रियाकलापो पर नाराजगी जताई है। पिछले दिनों रमना प्रखंड सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सोनी ‘ रंजीत’ के नेतृत्व में सचिव द्वारिका प्रसाद सोनी, संरक्षक अमीत सोनी,उपाध्यक्ष सोनू सोनी,कोषाध्यक्ष बसंत सोनी एवं सदस्य रामप्रवेश सोनी,दीपक सोनी,संतोष सोनी,मुकेश सोनी राजेंद्र सोनी साहित्य दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंप कर घटना के खुलासा की मांग किया है| संघ के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक दीपक पाडेय को बताया कि की घटना के लंबे समय गुजर जाने के बाद भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं होने से व्यवसाय और व्यापारी वर्गों में मायूसी बनी हुई है तथा लोग भयभीत भी हैं| भविष्य में इस प्रकार की दूसरी घटना नहीं घटे इसीलिए इस घटना की खुलासा आवश्यक प्रतीत हो रहा है| गौरतलब है कि घटना के बाद विधायक अनंत प्रताप देव,पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने भी पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे एवं एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह से मामले का खुलासा करने को कहा था जबकी संघ के सदस्यों ने थाना प्रभारी रमना, एसडीपीओ श्री बंशीधर नगर को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया था।
Advertisement






Users Today : 22
Total Users : 350115
Views Today : 23
Total views : 503718