रमना( गढ़वा)/राहुल कुमार
जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा अंगूठा लगाकर कथित रूप से राशन नहीं देने के आरोप पर प्रमुख ने पीडीएस दुकान पहुंच ग्रामीणों से पूछताछ की। मामला बगौंधा व मूर्ति टोला का है। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी ने रविवार को रामस्वरूप राम के दुकान का जायजा लेते हुए लाभुकों से राशन वितरण की जानकारी प्राप्त किया। मौके पर करुणा सोनी से ग्रामिणों की समस्या से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी अवगत कराते हुए जांचोपरांत कार्रवाई की मांग किया। मौके पर राजेंद्र यादव,जितेंद्र पासवान,बालमुकुंद यादव, जन्मेजय यादव,आशीष यादव,शंकर यादव, पप्पू प्रजापति,अशोक यादव,प्रमिला देवी,प्रभा देवी सहीत कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement