रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
शक्ति व उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र रविवार को कलश स्थापना के साथ पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरू हुआ। नवरात्र का अनुष्ठान शुरू होते ही बजार स्थित दुर्गा मंदिर दुर्गा सप्तशती के श्लोक या देवी सर्वभूतेषू शक्तिरूपेण संस्थिता .. से गूंज उठा।मुख्यपथ के किनारे अवस्थित श्री सीताराम मानस मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही नव दिवसीय नवाह्न परायण यज्ञ और मानस पाठ आरंभ हो गया। मंगल भवन अमंगलहारी….. के पाठ से गुंजयमान हो रहा है।रमना के नीचे बजार स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर ,टंडवा और बहीयार खूर्द के देवीधाम आदि विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। रविवार को श्रद्धालुओं ने माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना व पूजा-अर्चना की। इसके पहले पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्राचार के साथ कलाश यात्रा निकाली गई ।सुखड़ा नदी से कलश में जल लेकर वापस मंदिर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे जहां कलश स्थापना व देवी का आह्वान एवं मंगल आरती की गई। श्री सीताराम मानस मंदिर के अध्यक्ष विरेद्र प्रसाद ने बताया कि नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ नवरात्र की अनुष्ठान शुरू किया गया है। साथ ही मंदिर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है।प्रतिदिन वैदिक ब्राह्मनों के द्वारा रामचरित्र मानस का पाठ किया जा रहा है।
Advertisement