रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
चैती छठ महापर्व को लेकर बुधवार को समिति एवं ग्रामीणों की बैठक श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में सुदर्शन बियार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में श्री हनुमान मंदिर गंगा तालाब छठ घाट परिसर में छठ व्रतियों के लिए रौशनी , पानी और साउंड की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के उपरांत घाट परिसर की सफाई की गई।
विदित हो कि लोक आस्था का चारदिनी चैती छठ महापर्व मंगलवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया है।चैती छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।बुधवार को खरना पूजा के बाद खरना का प्रसाद लोग ग्रहण करेंगे। गुरुवार को चैती छठ है तथा शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पूजा संपन्न हो जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से नरेश साह, मनोज गुप्ता , सुनील प्रजापति , मनोज कुमार साह, बबलू कुमार , पप्पू बियार, राजू बियार, मोती बियार , रबिंद्र कुमार , विजय बियार ,विकास कुमार गुप्ता ,सुरेश प्रजापति, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 48
Total views : 503692