घायलों को छोड़कर चालक टेंपो लेकर हुआ फरार, मानवता की जगह क्रूरता का दिया परिचय
श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
श्रीबंशीधर नगर भवनाथपुर रोड स्थित तुलसीदामर घाटी में टेंपू पलटने से एक युवक की मौत हो गई वही सात यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम 5 बजे की है। टेंपो भवनाथपुर से श्री बंशीधर नगर आ रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग ग्राम निवासी 35 वर्षीय राकेश चंद्रवंशी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलिदाग ग्राम निवासी विजय बैठा और उनकी पत्नी संगीता देवी, नीरज कुमार, केतार थाना क्षेत्र के ताली निवासी अजीत कुमार, केतार ग्राम निवासी भगवंती देवी, बक्शीपुर ग्राम निवासी बिशुनदेव राम और खरौंधी थाना क्षेत्र के कुपा ग्राम निवासी कैलाश भुइया के पुत्री गीता कुमारी का नाम शामिल है। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि सभी लोग टेंपू से भवनाथपुर से श्रीबंशीधर नगर आ रहे थे। तुलसीदामर घाटी स्थित टर्निंग पर अनियंत्रित होकर टेंपू पलट दिया। घायलों ने बताया कि चालक वाहन को तेज गति से रहा था। जिस कारण दुर्घटना हुई। वहीं दुर्घटना के बाद टेंपू चालक मानवता के बजाय क्रूरता का परिचय दिया। घटना के बाद टेंपू में फंसे घायलों को निकाल कर टेंपू खड़ा कर भाग गया। वहीं घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
Advertisement






Users Today : 10
Total Users : 348944
Views Today : 11
Total views : 501933