विशुनपुरा(गढवा)/राजु सिंह
बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे रात्रि में वंशीधर नगर विशुनपुरा मुख्य पथ आश्विक पेट्रोल पंप (भारत पेट्रोलियम) के पास लकड़ी लदा ट्रेक्टर और लूना के टक्कर मे लूना सवार घायल हो गया।

घायल पिपरीखुर्द निवासी जय प्रकाश गुप्ता (टहलु साव ) पिपरी कला निवासी पंकज यादव का नाम शामिल है।

घटना की सूचना पाकर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने घटना अस्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल वंशीधर नगर भेज दिया।वही उसके बाद लकड़ी लदा ट्रेक्टर को जब्त कर थाना ले आयी है।

वही घायल के परिजनों ने बताया कि घायल काअनुमंडलीय अस्पताल नगर मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को गढवा सदर अस्पताल गढवा भेज दिया गया।जहां घायल जयप्रकास का दाहिना हाथ टूट जाने से बेहतर इलाज के लिए हमलोग डालटनगंज अरुण शुक्ला के निजी क्लीनिक में भर्ती कर इलाज करा रहे हैं। वही पंकज यादव को प्रथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है।
Advertisement






Users Today : 2
Total Users : 350065
Views Today : 2
Total views : 503646