रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायती राज संस्थाओं के कामकाज में सामुदायिक सहभागिता,प्रोत्साहन, जन जागरूकता एवम उपलब्धियों से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करते हुए स्वच्छ सुजल गांव बनने की शपथ ली गई।

Advertisement
मडवानिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया स्वीटी वर्मा ने महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 73 वा संविधान संशोधन अधिनियम1992 में पारित हुआ तथा 24अप्रैल 1993 को लागू हुआ। इसी संशोधन के तहत पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा मिला था। जिस कारण 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाया जाता है,जो भारत में स्थानीय स्वशासन को मान्यता देने और सशक्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी एवम सुधा कुमारी को तथा बालक वर्ग में प्रिंस कुमार एवम विशाल कुमार को बेहतरीन पेंटिंग के लिए पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार ,शिक्षक सुबोध कर्ण,पंचायत सहायक अनिल पाल, कविता भारती, हरिचंद यादव,अलीजान अंसारी ,मटुकी सिंह,राजनाथ चौधरी,अक्षय कुमार,किरण देवी,रंभा देवी,ललिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे। इधर राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर मवि गम्हारिया सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चो की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617