रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
मडवनियां पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम 2025 की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शांति देवी, बीडीओ विकास पांडेय, मडवनिया मुखिया स्वीटी वर्मा, रमना मुखिया दुलारी देवी एवं सिलीदाग मुखिया अनिता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के संचालन एवं विशेष सुविधा मिलने के बावजूद बच्चों के नामांकन और ठहराव में अपेक्षित सुधार नहीं होना चिंता का विषय है। बच्चे, शिक्षक, अभिभावक एवं समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कर ही हम इस अभियान को सफल बना सकते है। इसके लिए उन्होंने विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन ईमानदारी पूर्वक करने की अपील उपस्थित शिक्षको से की है। बीडीओ विकास पांडेय ने कहा कि बच्चो को विद्यालय में वापस लाने एवं उनका ठहराव सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। बीपीओ सुनीता कुजूर ने इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों में 16 दिनों तक चलने वाले गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शिक्षको को दी। वहीं शिक्षक नंदकिशोर चौबे ने रूआर कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेंद्र गुप्ता ने किया। मौके पर सीआरपी सतीशधर दुबे, कुमार गौरव, एमआईएस विजय कुमार रिसोर्स टीचर उपेंद्र कुमार, हेडमास्टर फुलेंद राम, विष्णुदेव मांझी, राकेश पांडेय, रामदयाल सिंह, संतोष राम, रंजन सिंह, मनोज देव, राजेश पांडेय, मनोज कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, सरोज देव, प्रमोद सिंह, जितेंद्र शर्मा, अशोक खलको, चंद्रिका मांझी रवि कुमार, मुखिया प्रतिनिधि दिलीप ठाकुर एवं राकेश कुमार सहित कई प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617