विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
बकरीद पर्व को लेकर विशुनपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी राजेश कुमार के अध्यक्षता में की गयी।
बैठक में बकरीद त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार ने बकरीद के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों से नमाज अदा करने के लिए निर्धारित किए गए। जगह एवम समय की जानकारी ली तथा त्योहार को शांति पूर्ण मनाने का अपील किया।
वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने सभी लोगों को अफवाहों से दूर रहने और मिलजुल कर त्यौहार मनाने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कहीं पर किसी भी प्रकार के संभावित विवाद की जानकारी हो तो सबसे पहले प्रशासन को सूचित करें। ताकि समय रहते उचित कारवायी की जा सके।
इस मौके पर पुअनी मिन्नतुल्लाह खान, पुअनी रंजीत कुमार,विश्वहिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, व्यावसायिक संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बीडीसी भर्दुल चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, मुखिया ललित नारायण सिंह, मुख्य प्रतिनिधि प्रवीण यादव, कृष्णा विश्वकर्मा, बलराम पासवान, आलम बाबु, लतीफ अंसारी, नवल पाल, हसमत अंसारी, असरफ अंसारी सहित कयी गणमान्य उपस्थित थे।
Advertisement