रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने सोमवार को रमना थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित सभी पंजीयों की बारी-बारी से गहन समीक्षा की।
एसपी अमन कुमार ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी आकाश कुमार से थाना क्षेत्र के दागियों की जानकारी ली और उन पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने संपतिमूलक अपराधों में संलिप्त ऐसे अपराधियों का सत्यापन कर निगरानी करने का आदेश दिया, जो जेल से छूटकर बाहर आए हैं।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक ने थाना में लंबित पुराने मामलों की समीक्षा करते हुए अनुसंधान को शीघ्र पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने और आम जनता से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेख संधारण और कार्यप्रणाली को भी देखा तथा पुलिस कर्मियों को कर्तव्य के प्रति सजग और संवेदनशील रहने की नसीहत दी।
Advertisement