श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
स्थानीय सर्किट हाउस में भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। झारखंड प्रदेश में ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर संगठनात्मक चुनाव कराने की घोषणा की गई है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व का अवसर देना है।
बैठक की अध्यक्षता गढ़वा के लिए नियुक्त जिला समन्वयक शेखर नालवंशी और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पांडेय ने की। इस दौरान सदस्यता अभियान का पोस्टर भी लॉन्च किया गया।
कोऑर्डिनेटर शेखर नालवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के ज़रिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे।
चुनाव कार्यक्रम:
नामांकन: 27 जून से 3 जुलाई 2025 तक
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि: 28 जून से 4 जुलाई 2025
नामांकन की अंतिम स्वीकृति: 9 जुलाई 2025
Advertisement
इस अवसर पर कई प्रमुख युवा नेता उपस्थित रहे, जिनमें रोहित पांडेय, ग्यासुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी, ओमप्रकाश यादव, अनुराग पटेल, अजय कुमार, अवदेश राम, सुमेर अंसारी, अर्जुन कुमार, दीपक कुमार, निरंजन कुमार, संजू पांडेय, मोहित पांडेय, अभिषेक पांडेय, करन पांडेय, नोमान अख्तर और ओम शुक्ला सहित कई अन्य शामिल थे।
Advertisement









Users Today : 13
Total Users : 349782
Views Today : 30
Total views : 503264