विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
आपसी विवाद को लेकर पति पत्नी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला विशुनपुरा थाना क्षेत्र के चितरी गांव का है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह चितरी गांव निवासी लक्ष्मण रजवार के 30 वर्षीय पुत्र रामबली रजवार और उसकी पत्नी सबिता देवी ने अपने तीन वर्षीय और चार माह की पुत्री के साथ कमरे में बंद होकर केला के साथ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जब बच्चे ने देखा कि मां और पिता उल्टी कर रहे है। तब हल्ला मचाया। आसपास के लोगों ने आकर दरवाजा तोड़ कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने सबिता देवी को मृत घोषित कर दिया।वही उसके पति की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में मिले जानकारी के अनुसार रामबली रजवार की स्थिति गंभीर बना हुआ है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने सबिता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में कीटनाशक दवा खाने वाले के छोटे भाई ने बताया कि रामबली रजवार सुबह 7 बजे गुजरात के जामनगर से घर लौटा था।आने के बाद लगभग 20 मिनट तक कमरे में रहने के बाद उनलोग दोनो अपने बच्चे के साथ घर से निकले इसके बाद आधा घंटा के बाद घर पहुंचकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर के बाद बच्चे द्वारा आवाज देने पर हमलोग आकर दरवाजा तोड़ा तो देखा कि दोनों उल्टी कर रहे है।
Advertisement