विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान विशुनपुरा थाना क्षेत्र के निवासी रेखा देवी (उम्र लगभग 34 वर्ष), पति राकेश चंद्रवंशी के रूप में हुई है। मृतका अपने पीछे तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं।
मृतिका के पति राकेश चंद्रवंशी ने जानकारी दी कि रविवार रात लगभग 11 बजे तक उनकी पत्नी घर पर ही थी। रेखा रोजाना की तरह रात में पास के गांव के किनारे डोरी बीनने जाती थी। रात 11 बजे के बाद वह डोरी बीनने के लिए निकली, लेकिन अगली सुबह तक घर नहीं लौटी। जब काफी देर तक रेखा वापस नहीं आई, तो परिवार वालों ने आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने गांव से लगभग 400 मीटर दूर केवाल बांध के पास एक महिला का शव नग्न अवस्था में देखा, जिसकी आंख फूटी हुई थी, मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और शरीर पर खासकर प्राइवेट पार्ट पर मारपीट के गंभीर निशान थे।
सूचना मिलते ही विशुनपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस मामले में मृतका के पति राकेश चंद्रवंशी और भाई विकास चंद्रवंशी ने विशुनपुरा थाना में गांव के ही रामनारायण साव उर्फ भागु साव (पिता भिखु साव) और जतपुरा निवासी शीतलाल रवि (पिता सुरेश राम) के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप है कि भागु साव पूर्व में कई बार रेखा देवी से फोन पर बात करने की कोशिश करता था और बात नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था।
इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पीड़ित के परिजन के अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया गया है
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्दबाजी में कुछ भी कहना उचित नहीं है।
Advertisement