रमना (गढ़वा) राहुल कुमार
मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को रमना में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह मार्च श्री बंशीधर नगर के सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस बल ने भाग लिया।
फ्लैग मार्च की शुरुआत रमना थाना परिसर से हुई, जो विशुनपुरा मुख्य पथ, रमना रेलवे स्टेशन रोड, भगत सिंह चौक, हरिगणेश मोड़, मुख्य पथ, सर्वेश्वरी चौक होते हुए पुनः थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस जवानों की भारी मौजूदगी से क्षेत्र में सुरक्षा का मजबूत संदेश गया।
फ्लैग मार्च में रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार, श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी आदित्य नायक, बिशनपुरा थाना प्रभारी शाहिद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे।
सीडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मोहर्रम पर्व शांति और भाईचारे के साथ संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना से निपटने को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक सूचना की पुष्टि बिना न करें। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617