रमना (गढ़वा) | संवाददाता: राहुल कुमार
मुस्लिम धर्मावलंबियों का मातमी पर्व मुहर्रम रमना प्रखंड में शांति और सद्भाव के साथ मनाया गया। इमाम हसन और हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले इस पर्व पर रमना और मड़वनिया में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में ताजिया, सिपहड़ और अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए मड़वनिया पंचायत भवन स्थित मिलनी स्थल पर जाकर संपन्न हुआ।
मिलनी के दौरान आकर्षक करतब और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति ने लोगों का दिल जीत लिया। “या हुसैन” और “या अली” के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर आयोजित लंगर कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अनंत प्रताप देवी, वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी, जिप अध्यक्ष शांति देवी, प्रमुख करुणा सोनी, बीडीओ विकास पांडेय, थानेदार आकाश कुमार, रमना मुखिया दुलारी देवी, मड़वनिया मुखिया स्वीटी वर्मा, पूर्व मुखिया अखिलेश्वर पांडेय, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा और समाजसेवी अनुज चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
विधायक ने कहा कि इस्लाम मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देता है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों को आपसी सौहार्द और एकता का प्रतीक बताया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनवर अंसारी, अलीजन अंसारी, अलीमुद्दीन अंसारी, मनौअर अंसारी, खुर्शीद अंसारी, रज्जब अंसारी, जाकिर हुसैन अंसारी, असमुद्दीन अंसारी और एसडी खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संचालन मौलाना शेर मोहम्मद फैजी ने किया।

Advertisement
कार्यक्रम में दोनों समुदायों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा प्रखंड के बुलका, गम्हारिया, भगोडीह, बहियार, सिद्धी, टंडवा आदि गांवों में भी मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाए जाने की सूचना है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616