रमना (गढ़वा), संवाददाता राहुल कुमार

Advertisement
थाना क्षेत्र के बाजार निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता की 28 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी रविवार से लापता है। परिजनों के अनुसार, खुशबू की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।
परिजनों ने पहले अपने स्तर से विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर सोमवार को खुशबू के भाई चंदन कुमार ने रमना थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।
चंदन ने आवेदन में बताया कि रविवार दोपहर खुशबू घर से निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। युवती की तलाश के लिए आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616