बिजली करंट से मकरी गांव में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

सगमा (गढ़वा)/विनोद मिश्रा
धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा प्रखंड अंतर्गत मकरी गांव में शनिवार अहले सुबह बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिंदु प्रजापति (उम्र 46 वर्ष), पिता राजेंद्र प्रजापति के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे बिंदु प्रजापति अपने मवेशियों को चारा देने के लिए घर से बाहर निकले थे। उसी दौरान बारिश और आंधी में गिरे करंट प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आ गए। घर वाले कुछ समझ पाते, इससे पहले ही घटनास्थल पर उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने इस मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि विभाग ने केवल मीटर लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली, लेकिन सुरक्षा के मानकों की अनदेखी करते हुए घटिया और असुरक्षित तारों का इस्तेमाल उपभोक्ताओं के भरोसे छोड़ दिया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग की ओर से सुरक्षित तार लगाया गया होता, तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही धुरकी थाना के एसआई सुभाष अकेला दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया।

मृतक के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।

मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख अजय शाह और मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। इसकी शिकायत लिखित रूप से की जाएगी। साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा एवं मृतक की विधवा पत्नी को आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही।

सांत्वना देने वालों में पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, पूर्व मुखिया इशहाक अंसारी, भाजपा नेता राजेश जायसवाल, धीरज जायसवाल, रामचंद्र शाह, सोनू मौर्य, बिनोद ठाकुर, अशोक कुशवाहा एवं विजय यादव शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!