Advertisement
रमना (गढ़वा) | संवाददाता: राहुल कुमार
भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व नजदीक आते ही रमना प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बाजारों की रौनक बढ़ गई है। राखियों, मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में विशेषकर महिलाओं और बच्चों की भारी चहल-पहल देखी गई।
इधर, पर्व के मद्देनजर नकली और मिलावटी मिठाइयों की बिक्री को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। गढ़वा जिला मुख्यालय में हाल ही में हुई छापेमारी के दौरान कई मिठाई दुकानों से संदेहास्पद नमूने लिए गए, जिससे व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।
रमना के अंचलाधिकारी विकास पांडेय और थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के बाजारों का निरीक्षण किया और मिठाई विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि मिलावटी या रासायनिक मिठाइयों की बिक्री पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों पर खाद्य अपमिश्रण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे सजग रहें और किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। रक्षाबंधन की तैयारी के बीच प्रशासन की इस सख्ती को आम लोग जनस्वास्थ्य की दिशा में एक सराहनीय प्रयास के रूप में देख रहे हैं।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616