भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
Advertisement
भवनाथपुर प्रखंड के बनसानी पंचायत स्थित ग्राम रोहिनियां को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने की मांग जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने की है। मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में उपस्थित होकर उन्होंने उपायुक्त को पत्र सौंपा और गांव का स्वयं निरीक्षण कर सभी योजनाओं का लाभ वंचित परिवारों तक पहुंचाने की अपील की।
जिप सदस्य ने कहा कि रोहिनियां के लोग लंबे समय से विकास की मुख्यधारा से कटे हैं। विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ग्रामीणों के प्रस्ताव और प्राप्त जनसमस्याओं का हवाला देते हुए उपायुक्त से गांव का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर त्वरित पहल करने की मांग की।
उपायुक्त ने मामले पर सहानुभूति जताते हुए आश्वासन दिया कि रोहिनियां समेत वंचित गांवों में सभी विभागों की महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जाएंगी, ताकि वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधर सके और गांव का समग्र विकास हो।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616