धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी थाना क्षेत्र के पनघटवा डैम में मंगलवार की सुबह डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भंडार गांव निवासी शिवपुजन कोरवा के 38 वर्षीय पुत्र विरेंद्र कोरवा के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार, विरेंद्र सुबह डैम की ओर शौच करने गया था। इस दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
गांव के कुछ चरवाहों ने डैम में शव को तैरते देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जनार्दन राउत दलबल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।
विरेंद्र कोरवा अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया है। वह एक पैर से हल्का विकलांग था और मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण उसके निधन से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटनास्थल पर बरसात यादव, रामप्रवेश राम, सुचित कुमार, मनोज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement