धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
धुरकी बीडीओ विमल कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि दुकान पर खाद और बीज की कीमतों का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए तथा किसानों को निर्धारित दर पर ही खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने दुकानों में उपलब्ध खाद, बीज, स्टॉक पंजी, बिक्री पंजी, मूल्य तालिका और पॉश मशीन की भी जांच की। उन्होंने साफ निर्देश दिया कि बिना आधार कार्ड के किसी भी किसान को खाद की बिक्री न की जाए, ताकि कालाबाजारी पर रोक लग सके। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी खाद-बीज विक्रेता अपने दुकान में लाइसेंस की प्रति अनिवार्य रूप से रखें, ताकि निरीक्षण के समय पदाधिकारी उसका अवलोकन कर सकें।
बीडीओ ने धुरकी में उदय साव और ज्ञानी यादव सहित अन्य विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वितरण पंजी और स्टॉक पंजी का मिलान कर मौके पर मौजूद पॉश मशीन से जांच की गई। निरीक्षण के समय प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज जायसवाल भी मौजूद थे।
Advertisement