धुरकी (गढ़वा) : बेलाल अंसारी
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में प्रशासन ने यूरिया खाद की अवैध कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) प्रभाकर मिर्धा के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में छापेमारी कर 100 बोरी अवैध यूरिया खाद जब्त की गई। यह खाद एक किराए के मकान में गैरकानूनी तरीके से रखा गया था, जिसका मालिक पंकज कुमार गुप्ता बताया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान जब एसडीओ ने लाइसेंस और वैध कागजात की मांग की, तो आरोपी कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद तत्काल गोदाम को सील करने का आदेश दिया गया।
एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बताया कि प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि बीरबल गांव में यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में अवैध खाद बरामद किया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार जब्त की गई खाद उत्तर प्रदेश के विंढमगंज थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा फर्जी तरीके से लाकर यहां बेची जा रही थी।
इस कार्रवाई में सगमा अंचल अधिकारी विमल कुमार सिंह, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन कुमार राउत, बीटीएम धुरकी अंबुज जायसवाल, जिप सदस्य पति तारा चंद यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 350259
Views Today : 10
Total views : 503891