वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी। अभी सिर्फ वनडे के लिए टीम का एलान किया गया है। बुधवार को बीसीसीआई ने टीम का एलान करते हुए बताया कि इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान और रविन्द्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। वही विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इस प्रकार है।
शिखर धवन(C), रविन्द्र जडेजा(VC), ईशान किशन(WK), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन(WK), मोहम्मद सिराज, आवेश खान, यजुवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, शार्दूल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल।
भारत का वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम
पहला वनडे- 22 जुलाई 7 बजे
दूसरा वनडे- 24 जुलाई 7 बजे
तीसरा वनडे- 27 जुलाई 7 बजे
इसके बाद टीम इंडिया 5 टी20 की सीरीज 29 जुलाई से 7 अगस्त तक खेलेगी।
Advertisement







Users Today : 0
Total Users : 349917
Views Today :
Total views : 503448