भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के झगराखांड गांव अंतर्गत माईधिया टोला में सरकारी नहर को भरवाने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त नहर को अयोध्या यादव के द्वारा भरवा दिया गया है।ग्रामीण बैकुंठ यादव, शैलेश यादव, चरण देव यादव, हलकन यादव, विजय यादव, अवधेश यादव, मुना यादव, महेंद्र यादव, विष्णु देव यादव, रामजन्म यादव, विश्वनाथ यादव, अनिल यादव, राजेश्वर प्रसाद यादव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि गरीबा बांध से निकला नहर से हम लोग लगभग सैकड़ो एकड़ जमीन खेती का पटवन करते आ रहे हैं l अयोध्या प्रसाद यादव अपने बेटो के साथ शनिवार को जेसीबी मशीन से नहर भरवाने लगे, तो हमलोगों ने इसकी सूचना मुखिया पति और प्रमुख पति को दिया। उनलोगों ने पहुच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर नहर भरने से मना कर दिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया पति राजेश्वर पासवान ने कहा कि अभी भरने से मना किया गया है। अगर फिर भी अयोध्या यादव के द्वारा भरा जाएगा तो प्रशासन को कानूनी करवाई के लिए लिखा जाएगा। वहीं अयोध्या प्रसाद यादव से पूछे जाने पर कहा कि हम अपना जमीन समतलीकरण करा रहे थे। ग्रामीण गलत आरोप लगा रहा है। जो मिट्टी नहर में गिरा है उसे हटवा देंगे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617