भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के द्वारा 15 मजदूरों के बीच श्रम कार्ड का वितरण किया। बीडीओ ने सभी मजदूरों को श्रम कार्ड वितरण के उपरांत कार्ड के लाभ की जानकारी देते हुए हुए बताया कि इस कार्ड के माध्यम से सभी मजदूरों के 1 से 5 लाख तक कि दुर्घटना बीमा होगा। मजदूरों के मेधावी बच्चे को छात्रवृत्ति दिया जाएगा। दो बच्चों को शादी के समय 30-30 हजार तक की सहयोग राशि मिलेगा। किसी भी मजदूर को गंभीर बीमारी होने पर बीमारी में इलाज में लगे खर्च को सरकार वहन करेगी। मातृत्व सुविधा योजना के अंतर्गत 15-15 हजार दो बच्चों के जन्म पर लाभ मिलेगा। मजदूरों की उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद 1 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेगा। बीडीओ ने श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा को निर्देश दिया कि पंचायत में जाकर कैंप लगाकर लोगों के बीच कार्ड की जागरूकता फैलाएं व अधिक से अधिक मजदूर श्रम कार्ड बनवाएं। इस मौके पर श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा, अनुज पाठक, गोविंद राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 0
Total Users : 348956
Views Today :
Total views : 501946