रमना (गढ़वा) राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मैट्रिक परीक्षा 2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य सीता देवी ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यहां के विद्यार्थियों ने न सिर्फ कोचिंग का बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। शिक्षाविद महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करना आवश्यक है। संचालक चतर्गुन महतो ने कहा कि विनम्रता इंसान को फरिश्ता बना देता है।इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ संस्कार को भी अपने जीवन मे आत्मसात करे। समारोह के अंत मे प्रखंड टॉपर गुंजा कुमारी, द्वितीय टॉपर लक्की कुमारी के अलावे काजल कुमारी, रितिक कुमारी, चांदनी कुमारी, वैष्णवी कुमारी, प्रियांशु कुमार, पीयूष कुमार, प्रिया पांडेय, हिमांशु कुमार व अंशुमोहन को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। मौके पर शंकर साह, किशुन गुप्ता, बलराम गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद, मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 16
Total Users : 349302
Views Today : 34
Total views : 502557