साहिबगंज(झारखण्ड)/ पंकज मिश्रा पर ईडी की कार्रवाई के बाद ईडी का निशाना अब पंकज मिश्रा के करीबियों पर है। ईडी उनके करीबियों पर लगातार छापेमारी कर रही है। साहिबगंज में पंकज मिश्रा के करीबियों पर छापेमारी कर ईडी ने मालवाहक जहाज को जब्त किया है वही दो क्रशर भी सील किये हैं।
ईडी ने दाहु यादव के मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया है।
मालवाहक जहाज एलसीटी एमवी इंफ्रालिंक-3 डब्ल्यूबी-1809 को भी जब्त कर लिया है। साथ ही एलसीटी का संचालन नहीं करने का अल्टीमेटम दिया है। टीम ने मालवाहक जहाज को जब्त कर साहिबगंज पुलिस के हवाले कर दिया है।
वही दो क्रेशर को भी ईडी की टीम ने सील किया है। यह क्रेशर पवित्र कुमार यादव के नाम से है। पवित्र पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं।
वही अवैध खनन को लेकर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। ईडी के लगातार किये जा रहे कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349913
Views Today : 6
Total views : 503443