भवनाथपुर( गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखण्ड के सभागार में बीडीओ जयपाल महतो ने बैंक के शाखा प्रबंधकों व किसान मित्रो के साथ बैठक किया। बैठक में केसीसी व झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे में चर्चा किया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किसान मित्रों को शतप्रतिशत किसानों को आवेदन भरवाने का निर्देश दिया। झारखंड राज्य फसल राहत योजना में अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराने की बात कही। जिसमें सरकार योजना के 30 से 50 प्रतिशत होने पर तीन हजार एकड़ और 50 प्रतिशत होने पर 4 हजार प्रति एकड़ भुगतान हो सके। इस मौके पर बीएओ राजगीर राम, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बुका शाखा प्रबंधक अतुल कुमार, एसबीआई से संतोष कुमार, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक भवनाथपुर शाखा प्रबंधक एम हसन, सीआई इंतिखाब आलम, बीटीएम ओम प्रकाश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता, सुमित देव, किसान मित्र, राजेन्द्र प्रसाद यादव, अनुज पाठक, सुनील रावत, प्रेमचंद साह, पंचम साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616