धुरकी(गढ़वा)/कृष्णा कुमार
शक्ति गांव के लोगो ने प्रमुख को आवेदन देकर पीडीएस डीलर पर राशन गबन करने का आरोप लगाया है। धुरकी प्रखंड कार्यालय मे प्रमुख शांति देवी को दिए आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर प्रमीला कुंवर दो माह का रासन अंगुठा लगवाने के बाद भी नही दे रही है। प्रमुख से डीलर को हटाने की भी मांग लोगो ने किया। लाभुकों ने कहा कि डीलर पुर्व मे भी निर्धारित मात्रा से कम राशन देती है। वही केरोसीन तेल का वितरण कभी नही कर कालाबाजारी करती है। ग्रामीणों के शिकायत पर प्रमुख व जेएमएम नेता इसराईल खान ने तत्काल बीडीओ अरूण कुमार से इस मामले की जांच कर डीलर प्रमीला कुंवर पर कार्रवाई और बकाया राशन बितरण कराने की बात कही। मामले को लेकर बीडीओ ने बीएओ अंबुज कुमार को पीडीएस डीलर दुकान जाकर जांच करने व कार्डधारी लाभुको की समस्याओं को जानते हुए रिपोर्ट सौंपने का। निर्देश दिया गया। इस दौरान लाभुक सुदीप यादव, चंद्रीका राम, रवींद्र यादव, नइमुद्दीन अंसारी, मीना देवी, कुसुमा देवी, मानमती देवी ने कहा की डीलर प्रमीला देवी को हर हाल मे हटाया जाए। इस दौरान पुर्व बीडीसी रामदेनी गुप्ता, बीडीसी सुरेंद्र गुप्ता, अशोक राम, देवंती कुमारी, कुर्बान अंसारी, अनिरुद्ध गुप्ता, रामकिसुन कोरवा, हनीफ अंसारी सहित अन्य लोग मौजुद थे।
Advertisement