भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर प्रखण्ड के जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी ने बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जिला परिषद सदस्य ने कहा की भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत सहित विभिन्न गांव में बिजली पोल तार नहीं है। तो कहीं ट्रांसफार्मर नहीं है। वहीं सार्वजनिक स्थल जैसे उप स्वास्थ्य केंद्र में बिजली की व्यवस्था नहीं है। ऐसे स्थलों में बिजली की व्यवस्था होना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उनके भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बिजली जले या नहीं विभाग के द्वारा अवैध बिजली बिल थमा दी जाती है और उसकी वसूली भी की जाती है। यह शिकायत भवनाथपुर प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे जिले की है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले का निराकरण करने की मांग किया है।
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 349886
Views Today : 6
Total views : 503401