भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर पंचायत भवन में हंगामे के बीच आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए स्थल चयन को लेकर ग्राम सभा सम्पन हुआ। आंगनबाड़ी निर्माण में हो रहे विवाद के निपटारे को लेकर पत्रांक 843 दिनांक 28/07/2022 के माध्यम से विशेष ग्राम सभा आयोजन कर आंगनबाड़ी निर्माण स्थल का चयन करने का निर्देश दिया गया था। मंगलवार को भवनाथपुर पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। पंचायत भवन पर वर्तमान मुखिया देवी देवी व पूर्व मुखिया मधुलता कुमारी के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया। जिसके बाद मुखिया बेबी देवी पुलिस प्रशासन बुला कर प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामसभा कराया गया। खरवारी टोला में छोटन सिंह ने अपना जमीन देने के लिए सहमति जताया। इसका अन्य ग्रामीणों ने भी समर्थन किया। दूसरा बुका के भुइयां टोला में आंगनबाड़ी निर्माण के लिए सेविका विन्दा ने अपना जमीन देने की सहमति दिया। वहां भी ग्रामीणों ने सहमति प्रदान किया। तीसरा पनियाही में आंगनबाड़ी निर्माण में तीन लोगों ने अपनी जमीन देने की सहमति दिय। जिसमें दो लोगो के जमीन को ग्रामीण और सेविका के द्वारा स्वीकार नहीं किया गया। वही तीसरे उमापति राउत के जमीन में ग्रामीण और सेविका के द्वारा सहमति दी गयी लेकिन उस जमीन को लेकर उनके पाटीदारो ने अपना जमीन होने का दावा किया। जिस पर मुखिया बेबी देवी ने कहा कि अंचल से सीमांकन करा लेने के बाद अगर उमापति राउत की जमीन होगा, तो ही उस पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। अन्यथा वहाँ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण नही कराया जाएगा। इस मौके पर पंचायतसेवक अजीत सिंह, बीडीसी चंदन ठाकुर, उप मुखिया समलेश राउत, सुरेश राउत, सूर्यदेव राउत, सूर्यकांत कुमार, संजय कुमार, परशुराम रावत, प्रताप रावत, लक्ष्मण मेहता, छोटन मेहता, रमेश चन्द्रवंशी रामपवन विश्वकर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 9
Total Users : 349265
Views Today : 16
Total views : 502498