Advertisement
श्री बंशीधर नगर : प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे एवं बीडीओ श्रवण राम ने बुधवार को प्रखंड के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर में बच्चों की उपस्थिति कम देख बीस सूत्री अध्यक्ष एवं बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई तथा शीघ्र कार्यप्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण के लगातार अनुपस्थित रहने एवं माह में एक बार आकर हाजिरी बनाने की लगातार मिल रही शिकायत पर उनसे पूछताछ की गई लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा संतोष जनक जबाब नहीं देने पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने बीडीओ को प्रधानाध्यापक पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा करने तथा कम उपस्थिति व शिक्षक अभिभावक गोष्टी आयोजित नहीं होने के कारण सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
इसके बाद वे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगटी का निरीक्षण किये। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय में गंदगी देखकर व दोपहर एक बजे बच्चों को एमडीएम दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाध्यापक को विद्यालय को साफ सुथरा रखने तथा समय पर बच्चों को एमडीएम देने का निर्देश दिया।
इसके बाद बीस सूत्री अध्यक्ष व बीडीओ ने मध्य विद्यालय हलिवन्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सामान्य थी। कुछ बच्चों के द्वारा एक दो शिक्षकों विरुद्ध अध्यापन कार्य नहीं कराने की शिकायत की गई। जिस पर शिक्षकों को फटकार लगाते उन्हें नियमित रूप से शिक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के बाद बीडीओ श्रवण राम ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिलासपुर व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगटी के शिक्षक का वेतन रोकने के लिये विभाग को लिखा जायेगा तथा मध्य विद्यालय बिलासपुर के प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण को निलंबित करने की अनुशंसा की जायेगी। मौके पर जनसेवक उत्तम रंजन, प्रभारी पंचायत सचिव ज्ञानचन्द केसरी आदि मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 1
Total Users : 349235
Views Today : 1
Total views : 502430