श्री बंशीधर नगर। मिडिल स्कूल विलासपुर में हेडमास्टर से प्रतिपूर्ति राशि की मांग करते हुए स्कूल के छात्र ने अपने दोस्तों के साथ पिस्टल लहराकर धमकाने का प्रयास किया। छात्र के इस हरकत से स्कूल में हड़कंप मच गई। तत्काल स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार दल बल के स्कूल पहुंचे और उक्त छात्र के साथ और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाला प्रसाद यादव ने बताया की प्रतिपूर्ति राशि वितरण करने के लिए मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान आठवी क्लास का छात्र अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्कूल पहुंचा। उसने तत्काल प्रतिपूर्ति राशि की मांग की। हेडमास्टर व अध्यक्ष द्वारा मीटिंग के बाद राशि वितरण करने की बात कही। जिसके बाद उसने पिस्टल दोनों के सामने लहराने लगा। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।।
Advertisement








Users Today : 1
Total Users : 349287
Views Today : 1
Total views : 502524