सगमा(गढ़वा)/ विनोद मिश्रा
प्रखंड प्रमुख अजय कुमार साह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से विधानसभा भवन रांची में औपचारिक मुलाकात कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान प्रमुख ने प्रखंड की समस्याओं से मुख्यमंत्री व मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और खेलकूद क्षेत्र में स्थिति दयनीय है। प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए मात्र दो हाई स्कूल है, जिसमें एक सरकारी और एक अर्ध सरकारी स्कूल है।
वही उच्च शिक्षा के लिए एक भी कॉलेज नहीं है। जिसके कारण गरीब भी कॉलेज नहीं है। जिसके कारण गरीब बच्चों को बाहर जाकर शिक्षा ग्रहण में काफी कठिनाई होती है। यहां का साक्षरता दर काफी है। प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही संचालित होता है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को इलाज के लिए 50 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय गढ़वा जाना पड़ता है। इस क्षेत्र के लोग शैक्षणिक रूप से काफी पिछड़े हैं।
इसीलिए सरकारी या निजी कंपनी में यहां के लोगों की सहभागिता न के बराबर है। क्षेत्र के अधिकांश लोग मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं। यहां के किसान भी अपेक्षाकृत वर्षा पर निर्भर करते हैं । प्रमुख ने कहा कि में खेलकूद के लिए एक भी मैदान नहीं है। जबकि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस मौके पर वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी, मोहमद गुलाम नबी सहित कई उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616