धुरकी(गढ़वा)। कृष्णा कुमार
थाना क्षेत्र अंतर्गत खाला पंचायत के कच्छरवा टोला में पति-पत्नी सर्पदंश का शिकार हो गए। इस घटना में पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। झरी कोरवा(43 वर्ष) व उसकी पत्नी सविता देवी(40वर्ष) को जहरीले सांप ने डंस लिया था। जिसके कारण झरी की मौत हो गयी। पुलिस पदाधिकारी राज बल्लभ कुमार ने रविवार की सुबह घर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। गंभीर स्थिति में मृतक की पत्नी का सदर अस्पताल इलाज चल रहा है। घटना के संबंध मे मृतक के बेटे मिथुन कोरवा ने बताया की उसके पिता और माता शनिवार को घर में जमीन पर सोए थे। इसी दौरान दोनों को करैत सांप ने काट लिया। जिसके बाद गांव के झोला छाप चिकित्सक सुक्रीत कुमार के पास इलाज कराने गए। झोलाछाप चिकित्सक ने एक इंजेक्शन देने के बाद कहा की जहर का असर धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।
दो घंटे बाद झरी की स्थिति खराब हो गयी और उसने दम तोड़ दिया। मिथुन ने बताया की गांव का झोलाछाप चिकित्सक अगर इंजेक्शन देने के बाद उसे बाहर इलाज कराने के लिए कहता तो, उसके पिता की जान बच सकती थी। लेकिन झोला छाप चिकित्सक के गलत इलाज के कारण उसकी पिता की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलने पर प्रमुख शांति देवी, बीडीसी प्रतिनिधी रामभरोसा राम, मुखिया प्रतिनिधी साबीर अंसारी मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। साथ ही मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर आपदा प्रबंधन विभाग से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान अनिरुद्ध गुप्ता, अख्तर अंसारी, रामकिसुन कोरवा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement