रमना (गढ़वा)/ राहुल कुमार
20 वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा रमना-धुरकी भाया टाटीदीरी सड़़क की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आश्वासन के बाद कायापलट की संभावना जग गई है। पुर्व विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमों नेता ताहिर अंसारी और जिला अध्यक्ष तनवीर आलम ने हेमंत सोरेन से आवास पर मिलकर रमना-धुरकी भाया टाटीदीरी, मरईया सड़क की जर्जर स्थिति की जानकारी देते हुए सड़क नवर्निमाण कराने की मांग गंभीरता से रखी है।
रविवार को झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश प्रसाद के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम के साथ सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर युक्त सड़क की दशा की जानकारी दी थी। तीन प्रखंडों रमना, धुरकी और डंडई के आंशिक भाग को जोड़ने के साथ-साथ छतिसगढ़ के सनावल को सीधा जोड़ने वाली रमना-धुरकी भाया टाटीदीरी सड़क पर प्रत्येक दिन हजारों वाहन से लोगों का आवागमन होता है। जर्जर सड़क के कारण रोजाना दुर्घटना घटती है। ताहीर अंसारी ने बताया की मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने तत्कल मुख्य सचिव, विभागिय सचिव और चीफ इंजिनियर को डीपीआर तैयार कर निविदा की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है। विदित हो कि रमना-धुरकी भाया टाटीदीरी सड़क का निर्माण करिब 20 साल पहले हुआ था। पिछले कई साल से सड़क नवनिर्माण की मांग को लेकर तीनों प्रखंड के ग्रामीण जनप्रतिनिधि, अधिकारी को मांगपत्र सौप चुके हैं।मौके नागेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, विशेश्वर मेहता, सुभान अंसारी, रोहित वर्मा, सुरेश यादव, यसवंत पासवान सहीत कई लोग मौजूद थे।
Advertisement









Users Today : 12
Total Users : 349870
Views Today : 18
Total views : 503383