स्पोर्ट्स डेस्क/ हिंदुस्तान की आवाज़
संयुक्त अरब अमीरात में होनेवाली एशिया कप(टी20) के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। एशिया कप के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। हालांकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम में शामिल नही किये गए हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
एशिया कप के लिए चयनित भारतीय टीम
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
वहीं श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है।

Advertisement
टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच दुबई और शारजाह में होगा।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617