नई दिल्ली/ हिंदुस्तान की आवाज़
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होते नहीं दिख रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार , दिल्ली आबकारी नीति मामले में आज सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आज लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। इस लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद दिल्ली की राजनीति पारा फिर चढ़ गया हैं। आप ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, दोनों पार्टियों की ओर से जुबानी जंग तेज हो गई है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कसा तंज
आबकारी नीति घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?
एक खबर के मुताबिक दरअसल बीते दिनों शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास के साथ-साथ कुछ नौकरशाहों और कारोबारियों के ठिकानों सहित उनके कुछ स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी ने छापेमारी की निंदा की। वही सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए एक ट्वीट भी किया था। सिसोदिया ने लिखा- माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब।
क्या होता है लुकआउट सर्कुलर?
आपको बता दें कि लुकआउट एक सर्कुलर है जो जांच अधिकारियों की ओर से जारी की जाती है। यह सर्कुलर सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाता है कि आपराधिक मामले में नामित व्यक्ति देश से भाग न जाए। बता दें कि हाल ही में कोलकाता पुलिस ने पूर्व भाजपा नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
Advertisement






Users Today : 15
Total Users : 349033
Views Today : 19
Total views : 502081