रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड बीससूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्याय मंसूर अंसारी के नेतृत्व मे सदस्य कृष्णा राम, जितेंद्र राम, भगवान यादव, मनोहर पासवास, अनुज कुमार ने जनवितरण प्रणाली से जुड़ी छह बिंदूओं पर बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी ललीत प्रसाद सिंह को आवेदन सौंप कर नियमाकुल कार्रवाई की मांग की हैं। बीडीओ को सौंपे गए आवेदन मे कहा गया है कि सभी लाभूकों को तौलकर राशन देने व वैसे लाभूक जिसके पास राशन कार्ड नही है, उन्हे राशन कार्ड निर्गत करने, सरकारी राशन गोदाम से राशन उठाव और पीडीएस दुकान से लाभूको के बीच राशन वितरण सुनिश्चित कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधि के साथ पांच सदस्यीय कमिटी बनाने, सरकारी गोदाम से उठाव होने वाले राशन का सूचना पट प्रखंड कार्यालय मे लगाने, लाभूको को नजदीकी डीलर से जोड़ने और सभी डीलरों के प्रत्येक माह के 1 से 15 तारीख तक जेनरल और पीएमजी का राशन उठाव सुनिश्चित कराने की मांग शामिल है। उपाध्याय और सदस्यों ने कहां कि मांग नही माने जाने की स्थिति में उच्चाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Advertisement






Users Today : 27
Total Users : 350090
Views Today : 48
Total views : 503692