Advertisement
रांची/हिन्दुस्तान की आवाज़
ईडी के छापेमारी में पीपी के घर से मिले 2 एके-47 रायफल में नया ट्विस्ट आ गया है। रांची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दो आरक्षियों ने बारिश होने के दौरान अपने हथियार को पूर्व परिचित के घर 23 अगस्त को अलमीरा में रख चाभी ले लिया था। जिसे लेकर अब भाजपा सांसद ने जोरदार हमला बोला है। अपने ट्वीट में रांची पुलिस के प्रेस विज्ञप्ति को पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रेम प्रकाश का फ्लैट 25 दिन से बंद था।
आज सुबह तकरीबन 7:30 बजे राजनीतिक गलियारों के बेहद करीब माने जाने वाले पीपी के यहाँ ईडी ने छापेमारी किया था। जिस दौरान हरमू स्थित आवास पर ईडी को 2 AK 47 राइफल बरामद हुई थी।
बीजेपी सांसद निशिकात दुबे ने ट्वीट कर बोला हमला
बीजेपी के गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके झारखंड पुलिस पर हमला बोला है। अपने ट्वीट में दुबे ने रांची पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में 23 अगस्त को रायफल रखने की बात पर कहा कि “डूब मरो झारखंड पुलिस”। यह फ्लैट 25 दिनों से बंद था। एनआईए की जांच पूरे पुलिस महकमे में भूचाल ला देगा।
Advertisement