रांची/हिंदुस्तान की आवाज़
निर्दलीय विधायक सरयू राय ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग से राज्यपाल को भेजी अनुशंसा के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन साल तक के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है. उन्होंने ट्विट किया ‘’भारत के निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल के पास अपनी अनुशंसा भेज दिया है कि हेमंत सोरेन भ्रष्ट आचरण के दोषी पाये गये हैं. इसलिए ये विधायक नहीं रह सकते. इन्हें अगले तीन वर्षों तक विधायक का चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है.सरयू राय ने कहा है कि अति विश्वस्त सूत्रों के अनुसार निर्वाचन आयोग ने हेमंत सोरेन को विधायक पद से अयोग्य करार दिया है. विधायक बनने के लिये अयोग्य घोषित होने की अधिसूचना राज भवन से निकलते ही उन्हें त्याग पत्र देना होगा या कोर्ट से इस अधिसूचना पर स्थगन आदेश प्राप्त करना होगा.भारत के निर्वाचन आयोग ने झारखंड के राज्यपाल के पास अपनी अनुशंसा भेज दिया है कि @HemantSorenJMM भ्रष्ट आचरण के दोषी पाये गये हैं. फलतः ये विधायक नहीं रह सकते. इन्हें अगले तीन वर्षों तक विधायक का चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जा सकता है.
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 7
Total views : 502615