रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित बालिका उच्च विद्यालय मे शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी का अभिनंदन शिक्षक और छात्राओ के द्वारा किया गया।मौके पर उपस्थित जीप अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है की बालिका विद्यालय की मै छात्रा रही हू और आज मेरा इसी विद्यालय में अभिनंदन किया गया।
शांति देवी ने कहा कि प्रखंड वासियों का स्नेह और आशिर्वाद का ही फल है कि रमना की बेटी को इतना बड़ा सम्मान मिला।उन्होंने कहा कि पुरे प्रखंड के एक मात्र नारी शिक्षा का केंद्र बालिका उच्च विद्यालय के विकास मे मेरा हर संभव प्रयास रहेंगी।विद्यालय परिसर मे अर्धनिर्मित माडल शौचालय का काम पुरा कराने का भी भरोशा दिया।कार्यक्रम को विद्यालय के संस्थापक शिक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता,लक्ष्मी साहू,धर्मदेव उराव,विनोद पांडेय,चरगुण महतो सहित कई लोगों विचार व्यक्त किया।इस अवसर पर चंदन पाल,रामजी राम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षेत्तर कर्मी व छात्राए मौजूद थे।
Advertisement