धुरकी(गढ़वा)/ कृष्णा कुमार
धुरकी प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग के बाद राज्यस्तरीय टीम ने कई गांवों का मुआयना किया।
प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी, भंडार, अंबाखोरया, खाला व खुटिया मुआयने के दौरान जिला कृषि अधिकरी रामाश्रय राम, धुरकी प्रखंड के बीएओ अंबुज कुमार, बीपीआरओ चंद्रकिशोर व बीटीएम प्रवीन कुमार मिश्रा भी मौजूद थे। सुखे के प्रभाव से खरीफ फसलों की स्थिति का आकलन टीम कर रही है। इस दौरान उक्त सभी क्षेत्रो में जाकर सुखे और समय से वर्षा नही होने के कारण किसानो को क्या-क्या नुकसान हुआ इसकी जानकारी प्रगतिशील किसान, छोटे किसान व बंटाईदार किसानो के अलावे कृषि मित्रों से लिया। वहीं जांच करने आयी टीम को बीएओ अंबुज कुमार व बीटीएम प्रवीन कुमार मिश्र ने नुकसान और जमीन की वस्तुस्थिति की जानकारी दिया। किसानों ने टीम को बताया कि हल्के फुल्के बारिश में किसी तरह कई तरह के फसलों की बुआई कर दिए थे। लेकिन बारिश एकदम नही होने के कारण सभी फसल खेत मे ही सुख गयी। वहीं त्रिस्तरीय जांच टीम मे शामिल जिला कृषि अधिकारी व राज्य की टीम ने धुरकी प्रखंड को पुरी तरह से सुखाग्रस्त रहने की पुरी संभावना जताई है। वहीं टीम ने कम वर्षा के कारण नदी, तालाब, डैम, कुआ व सभी बड़े-छोटे जलाशय को देखने के बाद बताया है की स्थिती संतोषजनक नही है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने बताया कि सुखे और कम वर्षा का आंकलन डोर-टू-डोर कर लिया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को शीघ्र भेजी जाएगी। साथ ही किसानों को बताया की सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल राहत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन सभी लोग करा लें।
Advertisement







Users Today : 7
Total Users : 350257
Views Today : 8
Total views : 503889