श्री बंशीधर नगर। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात किया। इस दौरान विधायक ने टाउनशिप में उद्योग लगाने की मांग किया। विधायक ने मंत्री को अवगत कराया कि टाऊनशिप में उद्योग के लिए जमीन पर्याप्त है। साथ ही जरूरी संसाधन भी मौजूद है। उद्योग लग जाने से बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा। जिससे क्षेत्र में बेरोजगारो की संख्या कम होगी। साथ ही क्षेत्र का भी विकास होगा। विधायक की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा जाएगा। प्रस्ताव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पूर्व भी विधायक भानू प्रताप शाही ने टाउनशिप में उद्योग लगवाने के लिए काम करने की बात कही है।
Advertisement