भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने अनाधिकृत रूप से सरकारी राशन के कालाबजारी को लेकर शंकुतला ट्रेडर्स के संचालक राकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीडीएस चावल और गेंहू के नियमित रूप से अवैध बिक्री हेतु क्रय करने का आरोप है। प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा डीएसओ राज महेश्वरम के नेतृत्व में राकेश कुमार के गोदाम का जांच किया गया। जांच में गेहूं के 668 बोरा और चावल के 409 बोरा पाया गया। उक्त चावल व गेहूं के बोरे पर जनवितरण प्रणाली और एफसीआई का मुहर था। वहीं जांच दौरान दो इनवॉइस जब्त किया गया। पहला इनवॉइस बाबा फ़ूड प्रोसेसिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रांची, जिसमे गेहूं का मूल्य दर्शाया गया है वही दूसरा श्री सकाम्बरी राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड तुपुदाना रांची है। जिसमें चावल का मूल्य अंकित है। इससे स्पष्ट होता है कि दोनों राइस मिल का इस मे संलिप्तता परिलक्षित होती है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617