रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
झारखंड सरकार के द्वारा कैबिनेट मे 1932 के खतियान की मान्यता व ओबीसी के आरक्षण की सीमा 27 प्रतिशत करने का प्रस्ताव पास करने के बाद लोगों मे हर्ष है।गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ यूपीए गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने रमना के सर्वेश्वरी चौक के समीप अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया।साथ पटाखा फोड़ते हुए मिठाई बाटा।मौके पर झामुमों के वरिष्ट नेता ताहीर अंसारी ने कहा कि 1932 के खतियान लागू करने की मांग वर्षों पुरानी थी जिसे हेमंत सरकार ने पारित कर लोगों को हक और न्याय देने का काम किया है।शंभू चंद्रवंशी ने कहा कि खतियान के साथ ओबीसी वर्ग के आरक्षण सीमा बढ़ाने का निर्णय सरकार का स्वागत योग्य है।कार्यक्रम को तुलसी सिंह खरवार,रोहित वर्मा, अनुज कुमार चंद्रवंशी नागेन्द्र सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया।इस अवसर पर काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंसूर अंसारी, झामुमों के नरेश प्रसाद गुप्ता, लाला सिंह,शैलेन्द्र सिंह,गंगा चंद्रवंशी, नंदू साह,उदित ठाकुर,शब्बू अंसारी,सुभान अंसारी,नन्हाई प्रसाद गुप्ता,मनोरंजन साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349226
Views Today : 6
Total views : 502420