भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
अरसली उत्तरी पंचायत के खड़ार टोले में सड़क की हालत से विकास का अंदाजा लगाया जा सकता है। पंचायत चुनाव से पहले विकास के बड़े-बड़े दावे सिर्फ वादे तक ही सीमित हो जाते है। मतदान के बाद आम लोगो की स्थिति में कोई बदलाव नही आती। विकास के तमाम दावे की पोल खोलती इस सड़क के कारण लोगो को कितनी परेशानी होती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
वार्ड नंबर 10 में गुलाम अंसारी के घर के पास सड़क की हालत दयनीय है। बारिश के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गई है। इस सड़क से जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गयी है। ग्रामीण अजय प्रजापति, गणेश प्रजापति, सतनारायण भुइया, रामदेव प्रजापति, हकीक अंसारी, कलामुद्दीन अंसारी, अखिलेश राम, हकीमुद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, लल्लन बिहार, अनारकलीया देवी, सलाउद्दीन अंसारी, सरउद्दीन अंसारी, सुनील प्रजापति, सुदर्शन प्रजापति, दयानंद प्रजापति, रेयाज अंसारी सहित अन्य ने बताया कि वर्षा से पूर्व ट्रेक्टर से स्थानीय लोग मिट्टी भरे थे। ग्रामीणों ने कहा की मुखिया इसरत जहां भी इस समस्या से अवगत है, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने जल्द सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है।
Advertisement









Users Today : 6
Total Users : 350172
Views Today : 7
Total views : 503794